Wednesday, January 12, 2011

स्थापना दिवस पर पंचायतों में होगा अनाज वितरण

अररिया : आगामी 14 जनवरी को जिला स्थापना दिवस के मौके पर डीएम के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में अन्त्योदय व अन्नपूर्णा का अनाज वितरण किया जायेगा। इसके लिए पंचायत व वार्ड का नाम चयन कर लिया गया है। इस संबंध में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि कड़ाके की ठंड के कारण प्रखंड मुख्यालय में लाभार्थी का पहुंच पाना कठिन प्रतीत होता है। इसलिए शीतलहर को ध्यान में रखते हुए अब प्रखंड मुख्यालय में वितरण न कर विभिन्न पंचायतों में वितरित कराया जायेगा। 14 जनवरी को होने वाले खाद्यान्न वितरण कार्य की मानिटरिंग का निर्देश एसडीओ द्वारा एमओ को दिया गया है। डा. कुमार ने बताया कि अररिया प्रखंड के गैयारी, रामपुर कोदरकट्टी व कुसियारगांव पंचायत के एक-एक डीलर के दुकान पर खाद्यान्न वितरण होगा। जबकि अररिया नप क्षेत्र के वार्ड नं.18 के डीलर मो. इम्तियाज, वार्ड 25 के मतीकुर्रहमान को चिह्नित किया गया। वहीं रानगंज के हसनपुर, बरबन्ना, हांसा, जोकीहाट के मटियारी, सिसौना, पथराबाड़ी, पलासी के चहटपुर, भीखा, डेहटी उत्तर, सिकटी के मुरारीपुर, बरदाहा, मजरख तथा कुर्साकांटा का सदर हरीरा एवं कमलदाहा पंचायत के डीलर को चिह्नित किया गया हैI

0 comments:

Post a Comment