Wednesday, January 12, 2011

कलावती डिग्री कालेज में छात्र शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी

रानीगंज(अररिया) :राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय के निर्देश के आलोक में सोमवार को कलावती स्नातक महाविद्यालय में अभिभावक, छात्र एवं शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के अध्यनरत छात्रों के 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य जय प्रकाश मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में शिक्षकों की ओर छात्रों को नियमित उपस्थिति के लिए आग्रह किया गया। प्राचार्य श्री मल्लिक ने नियमित उपस्थिति के लाभ का उल्लेख करते हुए छात्रों के लिये सरकार से सेमेस्टर प्रणाली लागू करने का आग्रह किया। संगोष्ठी का संचालन करते हुए प्रो. दयानंद राउत ने छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भी नियमित उपस्थिति को महाविद्यालय के लिए आवश्यक बताया। अभिभावकों की ओर से चितरंजन सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य जगदीश रजक ने भी छात्रों को नियमित कक्षाओं में उपस्थिति को कालेज एवं एजुकेशनल कैरियर के लिए अहम बताया। वक्ताओं ने कहा कि इसके लिए महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी शैक्षणिक माहौल को और सुदृढ़ बनाये तथा छात्र-छात्राओं विषय के अनुरूप संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने, यह प्रयास न सिर्फ छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनायेगी बल्कि महाविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए भी सहायक सिद्ध होगी। अन्य वक्ताओं में प्रो. शिवानंद साह, प्रो. सुरेन्द्र प्र., प्रो. प्रदीप पूर्वे, प्रो. अनिल सदन, प्रो. रूपा रानी, प्रो. सुभाष, सुरेन्द्र प्र. मंडल, अशोक नायक आदि थे। छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने समय-समय पर इस प्रकार की संगोष्ठी के नियमित आयोजन का सुझाव भी कालेज प्रबंधन को दिया।

0 comments:

Post a Comment