Friday, January 14, 2011

इवनिंग कोर्ट में निबटे सात मामले

अररिया .: ठंड के बावजूद अररिया के इवनिंग कोर्ट में सात मामलों का निष्पादन हो चुका है। हालांकि शीत लहर में भी यहां अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग खासे परेशान हैं।
सांय पांच बजे से सात बजे संध्या तक प्रतिदिन इवनिंग कोर्ट संचालित होता है। परंतु कंपकपाती ठंड के बावजूद अदालत प्रांगण में प्रशासन द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। जिस कारण दिल को दहला देने वाली इस शीत लहरी व ठंड से लोग खासे परेशान है।

0 comments:

Post a Comment