Thursday, January 13, 2011

बटराहा गोली कांड को लेकर धरना


अररिया : समाहरणायल परिसर में बटराहा गोली कांड के खिलाफ सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा बुधवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। आर्गेनाइजेशन के शिष्टमंडल ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा। उनकी मुख्य मांगों में बटराहा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराये जाने, निर्दोष लोगों पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय, पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा दी जाये, एसएसबी वहां से हटाकर दूसरे जगह पर की जाये। धरना पर मो. अजहरूल हक, मो. इमरान आलम, बबलू, कादिर, फिरोज, हारून, जकीउल होदा, जावेद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment