Tuesday, January 11, 2011
मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पलासी थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में भूमि-विवाद को लेकर अनिल साह, मुन्नी देवी, लक्ष्मी साह, पदमा देवी को गांव के ही विजय, दुर्गेश कृपानंद आदि ने पीटकर जख्मी कर दिया। उन्हें तत्काल स्थानीय उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां अनिल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के शेरलगा गांव में घरेलू विवाद के कारण पड़ोसी मो. एकराम व पत्नी माविला खातून को पीटकर जख्मी कर दिया, सभी घायलों का इलाज जारी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment