Thursday, January 13, 2011

निशुल्क चक्षुदान शिविर 29 से

जोगबनी(अररिया) : जोगबनी घासीराम तापड़िया की स्मृति में माहेश्वरी सभा द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क चक्षुदान शिविर का आयोजन 29 एवं 30 जनवरी को बालिका उच्च विद्यालय में किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली के नेत्र चिकित्सक डा. बीएन एवं सुनील खुराना मौजूद रहेंगे। यह जानकारी घासीराम तापडिया स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखम चंद तपाडिया ने देते बताया कि स्व. श्री तापडिया इस शिविर को करते आ रहे थे। इस मौके पर महेश्वरी के अध्यक्ष जय किशुन, कमल तापडिया, सिकन्दर माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment