कुसियारगांव(अररिया) : जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गुरूवार को दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये जिसमें अधिकांश महिलाए शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आधा दर्जन से अधिक घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी।
जानकारी अनुसार अररिया-पूर्णिया मार्ग पर लहटोरा चौक के समीप एक टेंपो के पलट जाने से उस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये। घायलों में चातर टोला तिरहुत बिटा के मसोमात पनिया, खोखिया, धमनी देवी, सावित्री, रंभा, छितनी, सरफु ऋषिदेव, नारायण, राजेश, मंसूर अली, अघोरनी देवी, अब्दुल रशीद, मसोमात लखपतिय देवी, विभन ऋषिदेव, मसोमात शालो देवी, दयानंद ऋषिदेव, रोबिन शामिल हैं। इस घटना में चालक खुर्शीद को भी गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद मो. तैयब आलम, उपमुखिया मो. वसीक, महेश सिंह, तनवीर आलम ने अस्पताल पहुंच घायलों की मदद की।
दूसरी घटना बस स्टैंड अररिया के ओवरब्रिज के समीप अररिया ओम नगर निवासी मोटर साइकिल सवार राम नाथ चौधरी को एक बोलेरो ने ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
तीसरी घटना अररिया कुर्साकाटा मार्ग पर साहसमल घुरघुरा चौक के समीप हुई जहां टैंपू ने खड़ी एक सवारी गाड़ी में ठोकर मार दी जिससे बीड़ी नवटोलिया निवासी चालक कारू मंडल सहित संतोष कुमार मंडल की पत्नी कला देवी व पोठिया कौआखोह निवासी अन्टी देवी जख्मी हो गयी।
0 comments:
Post a Comment