Thursday, January 13, 2011

शीतलहर से सहमे लोग, कंबल वितरण की मांग

नरपतगंज (अररिया) : कप-कपाती ठंड एवं चल रही शीतलहर से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गयी है। गरीबों के नेता बहाने वाले जन प्रतिनिधियों और समाजिक कार्यकर्ताओं का आलम यह है कि अपने तो घर में बैठ कर 'फीलगुड' महसूस कर रहे हैं जब कि गरीब और लाचार जनता को तन ढकने हेतु कपड़ा तो क्या आग भी नसीब नहीं हो रहा है। प्रशासन अगले आदेश की प्रतिक्षा में है तो जनप्रतिनिधि चुनाव के। गरीबों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़ा बांटने की मांग अधिवक्ता रेखा देवी ने की है जब कि सभी चौक, चौड़ाहों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करवाने की भी मांग जनहित में की हैं।

0 comments:

Post a Comment