अररिया : नौ माह के अंतराल के बाद सोमवार को जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के शासी निकाय की बैठक डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की। बैठक में सर्वप्रथम ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल-2 के माध्यम से तीन-चार वर्ष निर्माण कराये गये हेल्थ सब सेन्टर अब तक अपूर्ण होने पर संबंधित कनीय एवं सहायक अभियंता पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बताया जाता है कि इस में से कई अभियंता फरार भी हैं। इसके अतिरिक्त तत्कालीन सिविल सर्जन गवेन्द्र कुमार सिंह पर कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्णय के बावजूद अनुपालन नहीं करने पर जिप अध्यक्ष ने सीएस को कड़ा निर्देश देते हुए अविलंब अनुपालन का निर्देश दिया। मिशन की अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष श्री अजीम ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्वास्थ्य विभाग वृहत पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराये। उन्होनें अस्पताल में कार्य करने वाले एनजीओ जय अंबे वेलफेयर सोसायटी का बायलाज व आडिट रिपोर्ट जांच हेतु शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन व डीपीएम को समय-समय पर मानिटरिंग करने का निर्देश दिया। बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सिविल सर्जन डा. डीडी प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, जिला यक्ष्मा पदा. डा. मोईज, डीआईओ डा. राजेश कुमार, आरईओ वन के कार्यपालक अभियंता यूके मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment