Tuesday, January 11, 2011

कविगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय

फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में इंद्रधनुष साहित्य परिषद के मुख्य संरक्षक कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी के प्रस्ताव पर सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि प्रति माह एक मासिक काव्य गोष्ठी आयोजित कर दिवंगत साहित्यकारों को स्मरण किया जायेगा। इस क्रम में डा. विद्या नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। हास्य कवि विजय बंसल ने मीनाक्षी गोयल की रचित मर्मस्पर्शी कविता का पाठ कर जहां श्रोताओं को भाव विह्वल कर दिया। वहीं प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह, डा. मोती लाल शर्मा, हेमंत यादव शशि आदि ने लघु कविता और क्षणिकाओं की प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया। जबकि उमाकांत दास, डा. ठाकुर एवं डा. जगदीश लाल मंडल ने नववर्ष पर रोचक कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डा. सुधीर धरमपुरी, जगतनारायण दास और चंद्रकला देवी ने भजन व गीतों के माध्यम से लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर दीपनारायण नायक, बुटन साह, शिवनारायण चौधरी, शशिकांत सिंह, मायानंद बैठा, सूर्य नारायण पटेल, कृत्यानंद राय सहित दर्जनों साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार तिवारी ने किया।

0 comments:

Post a Comment