Thursday, January 13, 2011

नहीं बन सका रेणु के नाम का संग्रहालय

फारबिसगंज/रेणुग्राम : जीवन के अंतिम पड़ाव में मन में कुछ गहरी इच्छा लिये लतिका रेणु इस दुनियां को छोड़ चली गयी। मरने से पहले लतिका की इच्छा थी कि पटना स्थित अपने घर को देख ले। इसके अलावा स्वर्गीय फणीश्वरनाथ रेणु के नाम की एक संग्रहालय बनाने की चाहत थी, पूरी नहीं हो सकी। फणीश्वर नाथ रेणु की दूसरी पत्‍‌नी लतिका पिछले कुछ माह से पटना जाने की इच्छा जता रही थी। लतिका को दिसंबर 2009 में पटना से फारबिसगंज स्थित औराही हिंगना गांव स्थित स्वर्गीय रेणु सह रेणु के पैतृक घर लाया गया था। उस समय उनकी तबीयत खराब चल रही थी। लेकिन रेणु के परिजनों एवं उनके पुत्रों के देखभाल से वह काफी स्वस्थ हो गयी थी। लतिका रेणु को अपना कोई पुत्र या पुत्री नहीं था, लेकिन साहित्यकार के पहली पत्‍‌नी से तीन बेटे व पांच बेटियों से आपार स्नेह मिला। लेकिन लतिका की कुछ चाहत दिल में ही रह गयी।

0 comments:

Post a Comment