जोगबनी(अररिया) : शहीद पुलिस कर्मी न्यास समिति के तहत भारत निर्माण विश्वविद्यालय की शाखा अमौना पंचायत के मीरगंज में स्थापित करने को लेकर समिति सदस्यों की एक बैठक रविवार को मीरगंज में आयोजित की गयी। बैठक में एमए तक पढ़ाई एवं तकनीकी शिक्षा पर बल दिया गया।
मौके पर अभिजीत ईश्वर ने कहा कि शिक्षा के मामले में सीमांचल के 13 जिले पिछड़े हैं। इस क्षेत्र में भारत निर्माण विश्वविद्यालय के माध्यम से लोगों को एमए तक नि:शुल्क शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा देकर समाज का उत्थान किया जायेगा। तब जाकर समाज में भ्रष्टाचार की समाप्ति होगी। समाज में जागरूकता लाने के लिए इस संस्थान की शाखा मीरगंज में खोले जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि गरीबों को सरकार द्वारा मिल रही योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी तक नहीं है। लेकिन जब इनके बीच जागरूकता लायी जायेगी तो ये अपने हक और अधिकार को अवश्य जानेंगे। इस मौके पर संस्था के रामावतार शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, अहमद जी, आरती कुमारी, सोनी एवं सत्तार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment