कुसियारगांव(अररिया) :सदर अस्पताल अररिया में पूर्व से लगाये गये बायोमीट्रिक प्रणाली के खराब हो जाने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों का मनमानी शुरू हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल पहुंचने व जाने की कोई समय सीमा अब नहीं रही। इतना ही नहीं अपने डयूटी के समय ऐसे कर्मियों द्वारा पति या पुत्र को डयूटी पर तैनात कर स्वयं खिसक जाते हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के मनमानी का आलम यह है कि अस्पताल आये जरूरत मंद लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर अन्य जरूरी कार्यो के लिए दिन भर भटकते रहते हैं। सूचना पट के मुताबिक बायोमीट्रिक मशीन विगत अगस्त महीने से ही खराब पड़ी है।
0 comments:
Post a Comment