भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के जयनगर पंचायत के वार्ड नं. 5 में सोमवार की रात्रि आगजनी की घटना में एक घर समेत घर में बंधे गाय, बैल एवं बकरी जलकर राख में तब्दील हो गया है।
पीडि़त दयानंद यादव के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 12 बजे अचानक गोहाल में आग लगी। जिसमें गोहाल में बंधे एक गाय, एक बैल, चार खस्सी एवं पांच बकरी जलकर राख हो गयी। हो-हल्ला होने पर पड़ोस के ग्रामीण आकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। इस संदर्भ में पीड़ित दयानंद यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला को आवेदन सौंपकर राहत की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment