Thursday, January 13, 2011
आज भी होगा सुखाड़ राहत राशि का वितरण
अररिया : राज्य सरकार के निर्देश पर वृद्ध, विधवा, विकलांग व असाध्य रोगियों के बीच हो रहे सुखाड़ राहत राशि का वितरण गुरूवार को भी होगा। डीएम एम. सरवणन के हवाले से अपर जिला एवं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि गुरूवार को अररिया प्रखंड के कुसियारगांव, पैकटोला, चातर, बसंतपुर, गैड़ा, जोकीहाट के भंसिया, प्रसादपुर, गैरकी मसूरिया, भगवानपुर, रानीगंज प्रखंड के घघरी, पचीरा, विशनपुर, खरहट, धामा, छतियौना पंचायत के अतिरिक्त फारबिसगंज नरपतगंज, सिकटी, कुर्साकांटा व भरगामा के कई पंचायतों का राशि गुरूवार को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment