Thursday, January 13, 2011

ठंड से बच्ची सहित दो की मौत

सिकटी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत अंतर्गत सतबेर गांव में मंगलवार की रात ठंड लगने से श्याम मंडल की सात वर्षीय लड़की रितु कुमारी की मौत हो गयी। वहीं बरदाहा निवासी मो. अकबर (50) का भी मौत ठंड लगने के कारण हो गयी। इधर मौत की पुष्टि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बब्बन झा ने की है।

0 comments:

Post a Comment