Wednesday, January 12, 2011

पेंशन धारियों के बीच बंटे 6.98 लाख

कुर्साकांटा (अररिया) : घने कोहरे एवं भीषण ठंड के बावजूद सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में पेंशन धारियों की भारी भीड़ सुबह से ही लगी रही। प्रखंड के तीन पंचायत पहुंसी सौरगांव एवं डुमरिया पंचायत के पेंशन धारियों को पंचायत सचिव द्वारा 600 रुपये प्रति पेंशनधारी वितरित किये गये। प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वीनाथ पांडेय ने बताया कि पहुसी पंचायत में 232, सौरगांव पंचायत में 282 एवं डुमरिया पंचायत में 548 लोगों के बीच राशि वितरित किये गये। कुल 1064 पेंशनधारियों के बीच 6 लाख 98 हजार 400 राशि वितरित किये गये। ठंड से ठिकुरते वृद्धों के लिए बीडीओ द्वारा कार्यालय परिसर में अलाव की व्यवस्था की गयी। इस कार्य में नियाज अहमद राजीव सिंह, शिवलाल मंडल एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन कुमार द्विज, बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडेय, सीओ विजय शंकर सिंह मुस्तैद देखे गये।

0 comments:

Post a Comment