Wednesday, January 12, 2011

कोल्ड डायरिया के प्रकोप में वृद्धि

कुसियारगांव(अररिया) : ठंड का प्रकोप को लेकर सदर अस्पताल अररिया में रोजाना डायरिया पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। जहां अधिकतर बच्चे शामिल होते हैं। मंगलवार को भी अब्दुल मुख्तार(2 साल), कमरान(2 साल), अबरार(1 साल), सकुला डेढ़ साल, अकरम अंसारी तीन साल इत्यादि शामिल हैं। वहीं चिकित्सक डा सुदर्शन झा ने बताया रोजाना बड़ी संख्या में कोल्ड डायरिया से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। जहां अधिकांश संख्या में बच्चे रहते हैं। ठंड से बचने के लिए पानी उबला, गर्म खाना, गर्म कपड़ा का सेवन करना चाहिए। वहीं सड़ी मछली व सड़क किनारे बेच रहे खाने के समान के प्रयोग से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि डायरिया से लड़ने के लिए अस्पताल में पूरी व्यवस्था है। जबकि परिजनों के मुताबिक अधिकांश दवा बाहर से मंगानी पड़ती है।

0 comments:

Post a Comment