Thursday, January 13, 2011

विधायक ने बांटे योजनाओं के चेक

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को जदयू विधायक सरफराज आलम ने कन्या विवाह, इंदिरा आवास व पारिवारिक लाभ के तहत दर्जनों लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया। इस अवसर पर श्री आलम ने कहा सरकार बीपीएल परिवार के लोगों को उक्त योजना का लाभ दे रही है। उन्होंने दलालों के चंगुल में लाभुकों को नहीं फंसने का आह्वान किया तथा कहा कि योजना का लाभ सरकार सीधे लाभुकों को देना चाहती है।उन्होंने प्रखंड से बिचौलिये को खदेड़ने का निर्देश बीडीओ को दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम, बीडीओ मो. सिकंदर, रफीक आलम, मो. सलीमुद्दीन सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment