फारबिसगंज(अररिया) : जदयु नगर इकाई का एक शिष्टमंडल बिजली की समस्या को लेकर बुधवार को पावर ग्रिड के अधिकारी से मिलकर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नियमित किये जाने की मांग की। जदयु नगर अध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं के शिष्टमंडल ने क्षेत्र में बिजली के लिये मचे हाहाकार की ओर अधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया। जोगबनी को नेपाल से हो रहे विद्युत आपूर्ति बंद कर फारबिसगंज से 3 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है। लेकिन पावर ग्रिड द्वारा पूर्व से 8 मेगावाट बिजली की आपूर्ति से ही जोगबनी को काट कर दिया जा रहा है। जबकि कुल आपूर्ति 8 से बढ़कर ग्यारह मेगावाट किया जाना था। जिसे नहीं बढ़ाया गया है। इस मूलभूत समस्या के लिए पावर ग्रिड के सहायक अभियंता अनुज कुमार ने वरीय पदाधिकारी तक समस्या को रखने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में उमेश दास, गोपाल राय, रजत रंजन, शमीम आलम शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment