रेणुग्राम (अररिया) : मात्र पचास हजार रुपये और एक मोटर साइकिल के लिए एक नवविवाहिता बेला देवी (25) को उसके पति और ससुराल वालों द्वारा पीट-पीट कर शनिवार की रात बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस संबंध में सिमराहा थाना में मृतका के पिता विन्देश्वरी मंडल ने एक मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ शिव कुमार झा व स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।
दर्ज प्राथमिक के अनुसार, घोड़ाघाट निवासी विन्देश्वरी मंडल ने अपनी पुत्री बेला देवी की शादी बेलई निवासी संजय मंडल से दो वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा बार-बार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था। इसको लेकर कई बार समाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई लेकिन समुचित समाधान नहीं हो पाया था। और बीती देर रात आखिर कार पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि मृतका के पति का दूसरे लड़की से अवैध संबंध भी है। जिसकी शिकायत मृतका द्वारा बार-बार की गई थी। लेकिन समाजिक प्रतिष्ठा के कारण कई बार समझाने-बुझाने का असफल प्रयास भी किया गया। घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ शिव कुमार झा, सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्ट मार्टम के लिए अररिया भेज दिया। इस संबंध में मृतका के पिता ने मृतका के पति संजय मंडल, भैंसुर प्रकाश मंडल एवं ससुर किराय मंडल को अभियुक्त बनाया है।
0 comments:
Post a Comment