Tuesday, January 11, 2011

स्कूल के विकास के लिए विधायक ने उठाये कदम

भरगामा(अररिया) : नरपतगंज की विधायक देवयंती देवी ने मध्य विद्यालय महथाबा के भवन जीर्णोद्वार को ले कई आवश्यक कदम उठाये हैं। शुक्रवार को विद्यालय के 63वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रधान द्वारा सौंपे गये तीन सूत्री मांग पत्र पर तत्काल विचार करते हुए तीन कमरे के भवन आवंटन के साथ साथ जरूरी अन्य सुविधा भी सुनिश्चित करवायी।
विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर पहुंची विधायक को विद्यालय के हेडमास्टर शोभा झा ने तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग का समर्थन मुखिया जयकृष्ण साह, सरपंच निर्मला देवी, पंचायत सदस्य कमल किशोर शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुनंदन साह आदि ने भी किया। तीन सूत्री मांग पत्र में विद्यालय भवन, चहारदीवारी उपस्कर के साथ साथ नामांकित छात्र, छात्राओं की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की संख्या बढ़ाकर छात्र शिक्षक के अनुपात को सुनिश्चित करना एवं छात्राओं के लिए बालिका उच्च विद्यालय की मांग अहम थी। मांग पत्र पर विधायक ने जिला शिक्षा अधीक्षक से भी वार्ता कर तत्काल समस्या निष्पादन करने की बात कही और अधिकांश समस्याओं का निष्पादन उन्होंने तुरंत करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरू प्रसाद साह शिक्षक, अरूण साह, गंगा प्रसाद, सुरेश, अलका गुप्ता, जीतू दास आदि का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में बीईओ राधेय सिंह, रामचंद्र यादव, मस्तेराम सिंह, प्रेम कुमार यादव, कमल प्रसाद कमल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment