Tuesday, January 11, 2011
परवाहा हाट की एक दर्जन दुकानों में चोरी
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा हाट व्यवसायिक मंडी स्थित करीब एक दर्जन दुकानों का शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये नगदी सहित सामानों की चोरी कर ली। दुकानदार जब शनिवार की सुबह दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना की पुलिस परवाहा हाट पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू की। पीड़ितों मे हरी मेहता, सुधाकर ठाकुर, नीलानंद ठाकुर, राजानंद ठाकुर, राजेश चौधरी, पप्पू केसरी, प्रमोद केसरी, सुनील झा, मनोज पुर्वे, नीलेश ठाकुर शामिल हैं जिनकी दुकानों में चोरी की घटना हुई है। व्यवसायिक मंडल परवाहा हाट में इससे पूर्व भी दर्जनों चोरी, लूट तथा गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। जिस कारण यहां के व्यवसायी दहशतजदा हैं पीड़ित व्यवसायियों में किराना दुकान, छड़-सीमेंट, खाद की दुकान सहित अन्य व्यवसाय के कारोबारी हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment