Monday, January 10, 2011
अभाविप का राष्ट्रव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन 12 से
फारबिसगंज (अररिया) : बैंगलोर में पिछले दिनों आयोजित अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के आलोक में आगामी 12 जनवरी से भ्रष्टाचार एवं कश्मीर मुद्दा सहित अन्य मामलों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन आरंभ किया जायेगा। अधिवेशन में भाग लेकर लौटे विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार में लिप्त केन्द्र सरकार आतंकवाद मुद्दे पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा अन्य मुद्दों को लेकर अभाविप द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आंदोलन की शुरूआत की जायेगी। आगामी 5 से 25 जनवरी तक जन-जागरण अभियान तथा 30 जनवरी को देश के कालेजों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक उपवास एवं संघर्ष किया जायेगा। श्री कुमार ने कहा कि अधिवेशन में कांग्रेस की केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिवेशन से आने के बाद फारबिसगंज में अभाविप कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें श्री कुमार सहित प्रो. एन पी सिंह, प्रो. एस के झा, कुणाल प्रियदर्शी रवि शंकर यादव, सुबोध ठाकुर, पिन्टू यादव, कौशल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment