Monday, December 20, 2010
मुहर्रम में दिखा भाईचारा
जोकीहाट(अररिया),निप्र.: विकास के इस दौर में मुहर्रम के मौके पर जोकीहाट के लोगों ने साम्प्रदायिकता, कट्टरवाद, जातपात से ऊपर उठकर एक सुखद संदेश दिया है। जोकीहाट में मुहर्रम के दौरान पिछले कई वर्षो में कुछ शरारती एवं असामाजिक तत्वों द्वारा हिन्दु-मुस्लिम एकता को बिगाड़ने का काम किया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत होती रही है। लोगों में दूरियां बढ़ने लगी थी। जिसकी कड़ी निन्दा हिन्दु-मुस्लिम समाज के लोगों ने की थी। लेकिन इस बार मुहर्रम में दोनों समाज के बुद्धिजीवियों, समाज सेवियों खासकर युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम संपन्न कराया जो काबिले तारीफ है। इतना ही नहीं हिन्दू समुदाय के जय प्रकाश भगत, जोगी भगत, रंजीत भगत, भोला यादव, आदि ने मुहर्रम के जुलूस में शामिल होकर सद्भावना का बेमिसाल संदेश दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि विकास के इस दौड़ में संप्रदायवाद व जातिवाद गौण पड़ रहे हैं जो प्रशंसनीय है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment