Monday, December 20, 2010

कृषि सचिव के दौरे से खाद माफिया में हड़कंप

फारबिसगंज (अररिया) : कृषि सचिव के दौरे को लेकर रविवार को खाद माफियाओं तथा व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा। फारबिसगंज की खाद दुकानें पूरी तरह बंद रही। जबकि सीजन की वजह से अन्य रविवार के दिन भी खाद की दुकानें खुली रहनी थी। कृषि सचिव सीके अनिल द्वारा की जा रही कार्रवाई तथा बैठक पर खाद व्यवसायियों को पैनी नजर थी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने अवैध खाद के गोदामों पर छापा पड़ने की आशंका से खाद माफिया बेचैन व भयभीत थे। उधर नरपतगंज तथा भरगामा प्रखंडों में भी कमोवेश यही स्थिति थी। खासकर सीमावर्ती क्षेत्र में कृषि सचिव द्वारा किये गये दौड़े से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई खाद माफिया गोदामों को छोड़कर थाना खड़े हुए है। जबकि सीमावर्ती क्षेत्र में खाद की दुकानें बंद कर दी गई।

0 comments:

Post a Comment