Sunday, December 19, 2010

अवैध शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज

जोकीहाट (अररिया), निप्र: जोकीहाट थानाक्षेत्र के हड़वा चौक में खुलेआम अवैध शराब बेचने के मामले में धनपुरा गांव निवासी शोहराब, नौशाद आदि के विरुद्ध पुलिस ने जोकीहाट थाने में मामला दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात जोकीहाट थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार एवं सशस्त्र बल ने हड़वा चौक स्थित मो. नौशाद के दुकान में छापामारी कर देशी शराब का पचास पैकेट एवं दस बोतल बैगपाइपर बरामद किया था। हालांकि दुकानदार भागने में सफल रहा अवैध शराब बेचने का कारोबार, जोकीहाट बाजार, हड़वा चौक, चकई हाट, दरशना, बारा इस्तम्बरार, बगडहरा आदि जगहों में चल रहा है। जिससे आमलोगों को काफी परेशानी होती है।

0 comments:

Post a Comment