पलासी(अररिया),निसं.: प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उरलाहा में पदस्थापित प्रधानाध्यापक सूर्यानन्द मंडल द्वारा रविवार को कथित रूप से विद्यालय का एक बोरा एमडीएम चावल बेचने के संदेह पर ग्रामीणों ने शनिचरी हटिया के समीप चावल के साथ प्रधानाध्यापक को पकड़कर पलासी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक सूर्यानन्द मंडल एवं सूचक प्रकाश मंडल नशे की हालत में लगे, जिसे वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जांच के लिए पीएचसी पलासी भेजा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि एमडीएम प्रभारी उमेश कुमार चौधरी को जांच कर प्रतिवेदन थाना को भी समर्पित करने का निर्देश दे दिया गया है।
डूबने से बालक की मौत
पलासी: प्रखंड के पेचैली पंचायत अंतर्गत बैरबन्ना गांव में रविवार को गढ्डे में डूबने से मौलवी अजीम के छह वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी। यह जानकारी स्थानीय समाज सेवी मो. मोजाबर हुसैन ने दी।
0 comments:
Post a Comment