कुसियारगांव(अररिया), संवाद सूत्र.: लगभग आठ माह से जेल में बंद विचाराधीन कैदी मुकेश मांझी को मिरगी का दौरा शनिवार को फिर पड़ा और वह गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डा. जितेन्द्र प्रसाद ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। परन्तु अभी तक उसे पूर्णिया नहीं ले जाया जा सका है।
जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट निवासी कल्लू मरांडी के पुत्र मुकेश मांझी मारपीट की घटना में सलाखों में बंद था। शनिवार को उसे मिरगी का दौरा पड़ा और वह गिर पड़ा। जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को डयूटी पर तैनात चिकित्सक एसके सिंह ने बताया कि मुकेश को लगातार मिरगी का दौरा जारी है। उसे शनिवार की शाम ही रेफर कर दिया गया है, परन्तु जेल प्रशासन द्वारा अब तक कैदी को नहीं ले जाया जा सका है। चिकित्सक ने बताया कि मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर, कैदी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को भेज दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment