कुसियारगांव (अररिया), संसू: विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न वारदातों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना थाना को भेजी गयी है।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट थाना क्षेत्र के पंचायत बाड़ा टोला सिसवा में उधार दिए राशि मांगने को लेकर चाचा-भतीजा में मारपीट हुई। इस घटना में चाचा मो. जकीर, बीबी नगमा व मो. अकीन को धारदार हथियार से प्रहार कर भतीजों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल जोकिहाट में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया।
वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बनगामा गांव में घटी। जहां पूर्व से चल रहा मुकदमा में मेल-मिलाप नहीं करने के कारण गांव के ही नईम, अफसर, सैदूल रहमान, मुर्तजा, अजमल इत्यादि ने मो. मोसबीर को धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बनगामा गांव में ही किसी कारणवश श्यामानन्द सिंह को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। हालांकि समाचार प्रेषण तक शेमानन्द का प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका था।
0 comments:
Post a Comment