अररिया, निसं.: तेजाब पिलाकर 28 वर्षीय गर्भवती की हत्या मामले में घटना स्थल एक होने के बावजूद अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अब इस मामले की जांच नगर थाना अररिया और जोकीहाट पुलिस को करनी होगी। घटना स्थल एक और प्राथमिकी अलग-अलग किये जाने की चर्चा भी क्षेत्र में जोरों पर है।
इधर, पुलिस का मानना है कि मृतका की मायके जोकीहाट में है और पहली प्राथमिकी का आवेदक दूसरी प्राथमिकी के आरोपी है। इसलिए प्राथमिकी अलग-अलग थानों में की गयी है। जबकि एक ही थानों में जवाबी प्राथमिकी सैकड़ों की संख्या में दर्ज होते आ रही हैं।
0 comments:
Post a Comment