Sunday, December 19, 2010
विधायक ने की अधिकारियों के साथ बैठक
रानीगंज (अररिया) : पदाधिकारी अधिकारी के तरह नहीं जनता की समस्याओं के निदान के लिए सेवक की तरह कार्य करें, सरकार की योजनाओं को गरीब व लाचार तक पहुंचने में बिचौलियों को हावी न होने दे। यह बातें क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक परमानंद ऋषिदेव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के उपरांत उन्होंने रानीगंज रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की स्थिति एवं रोगियों को मिलने वाली सुविधा को देख विधायक काफी आहत हुए। अस्पताल में जगह जगह फैली गंदगी एवं शौचालय आदि की व्यवस्था पर उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डा. अवधेश सिंह को कई आवश्यक निर्देश दिया। विभिन्न विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जब कलावती कन्या उच्च विद्यालय के छत को देखा तो उसकी स्थिति देख दंग रह गये। विदित हो कि दो मंजिले विद्यालय भवन का छत काफी जर्जर हो चुका है। जिसे दैनिक जागरण ने छात्राओं की उपस्थिति एवं जर्जर छत की तस्वीर के साथ दुर्घटना की आशंका के साथ विभाग व प्रशासन का ध्यान बार बार आकृष्ट कराती रही है। विधायक ने प्रखंड बीडीओ एवं सीओ की उपस्थिति में विद्यालय प्रधानाध्यापक से छत मरम्मत की दिशा में जल्द कदम उठाने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान वे लाल जी उच्च विद्यालय, डीएलडी उच्च विद्यालय, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय आदि का निरीक्षण कर पठन पाठन के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षकों के साथ बैठक भी की। उनके साथ प्रखंड बीडीओ चंद्रमा राम, सीओ रामविलास झा, विधायक प्रतिनिधि उमेश मिश्र, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह, उपाध्यक्ष शिवजी साह, कामेश्वर कर्ण, गोपाल मल्लिक, सुमन झा आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment