Sunday, April 29, 2012

डीडीसी ने की आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की समीक्षा

अररिया : उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने गुरुवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में एमएसडीपी योजना के तहत बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र भवन की समीक्षा की। डीएम के निर्देश पर आयोजित बैठक में सभी बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ मौजूद थे। डीडीसी श्री महथा ने समीक्षा क्रम में कहा कि जिस केन्द्र के लिए भूमि उपलब्ध करा दिया गया है, उसका नामांतरण कार्य संबंधित सीओ दो दिन में पूरा करें। उन्होंने सभी सीओ खासकर अररिया व जोकीहाट सीओ को केन्द्र निर्माण भूमि मोटेशन के रफ्तार में तेजी लाने का निर्देश दिया। श्री महथा ने सभी सीडीपीओ को निर्माणाधीन केन्द्र भवन का भौतिक सत्यापन कर गुणवत्ता की जांच कर प्रगति प्रतिवेदन देने का भी निर्देश दिया है।

0 comments:

Post a Comment