अररिया : नगर पालिका चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। मतपत्र सह ईवीएम प्रशिक्षण कोषांग की तरफ से डूडा के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने उपस्थित एमटी को सर्वप्रथम चुनाव का नियम बताया तथा मतदान कर्मियों को दी जाने वाली टिप्स से संबंधित जानकारी भी दी। श्री कुमार ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से जुड़ी कई तकनीकों का भी प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एमटी में मुख्य रूप से वैद्यनाथ सिंह, नियाज अहमद, धीरेश, रंजन कुमार, दिलीप कुमार मंडल, सुबोध कुमार ठाकुर, ब्रजनंदन राम एखलाक अहमद, विरेन्द्र यादव, विजेन्द्र झा, राजकुमार विश्वास, संजीव रमण आदि शामिल थे।
Sunday, April 29, 2012
नप चुनाव: मास्टर ट्रेनर को मिला प्रशिक्षण
अररिया : नगर पालिका चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। मतपत्र सह ईवीएम प्रशिक्षण कोषांग की तरफ से डूडा के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने उपस्थित एमटी को सर्वप्रथम चुनाव का नियम बताया तथा मतदान कर्मियों को दी जाने वाली टिप्स से संबंधित जानकारी भी दी। श्री कुमार ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से जुड़ी कई तकनीकों का भी प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एमटी में मुख्य रूप से वैद्यनाथ सिंह, नियाज अहमद, धीरेश, रंजन कुमार, दिलीप कुमार मंडल, सुबोध कुमार ठाकुर, ब्रजनंदन राम एखलाक अहमद, विरेन्द्र यादव, विजेन्द्र झा, राजकुमार विश्वास, संजीव रमण आदि शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment