Sunday, December 19, 2010

वाहन दुर्घटना में जख्मी

कुसियारगांव: एनएच 57 अररिया फारबिसगंज मार्ग पर वारा चौक के समीप मोटर साइकिल व साइकिल भिड़त में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डा.एसके सिंह ने मोटर सायकिल सवार इस्लाम नगर अररिया निवासी मो. सदरे को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। सायकिल सवार हड़ियाबारा निवासी तरनु ऋषिदेव बताया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment