पलासी (अररिया) : प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय मालद्वार में शनिवार को प्रधानाध्यापक उग्रनारायण यादव के नेतृत्व में अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के पठन पाठन में गुणात्मक सुधार लाने से संबंधित मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक में प्रधानाध्यापक श्री यादव ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने, बच्चों के स्वास्थ्य व सफाई पर ध्यान देने, बच्चों को पोशाक में विद्यालय भेजने आदि पर चर्चा की। इस क्रम में अभिभावकों ने भी शिक्षकों से समय पर विद्यालय आने, बच्चों पर विशेष निगरानी रखने को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया। मौके पर अभिभावक कृत्यानंद, राधाकांत झा, रमानंद यादव, दयानंद यादव, इंद्रानंद मंडल, जितेन्द्र मंडल, सत्यनारायण साह, शिक्षक संजीव कुमार, रमेश प्रसाद साह, विकास कुमार आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment