अररिया : परमानंदपुर के एक दलित व्यक्ति ने रानीगंज में पदस्थापित अंचल अधिकारी समेत दो के विरुद्ध अररिया की अदालत में केस दायर किया है। जिसमें राजस्व लगान रसीद काटने के बदले हजारों राशि ठग लेने का आरोप लगाया है।
गिरानंद ऋषिदेव ने सीजेएम कोर्ट में केस नंबर 1150सी/12 दायर किया है। इस मामले में रानीगंज सीओ राम विलास झा तथा अपने ही गांव के बाबू लाल मंडल को आरोपित किया है। आरोप लगाया है कि उसके पिता के नाम भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा करीब डेढ़ एकड़ भूमि प्राप्त है। उक्त जमीन में राजस्व लगान रसीद काटने के आदेश को लेकर वह कार्यालय गया। जहां मौजूद कथित दलाल द्वारा दस हजार अवैध राशि ले ली। बावजूद रसीद नहीं काटा गया।
जबकि उक्त जमीन का बासगीत पर्चा दूसरे के नाम बना दिया गया तथा उससे नाजायज राशि उगाही कर ली गई।
0 comments:
Post a Comment