Monday, January 10, 2011

जिला स्थापना दिवस पर गरीबों की होगी बल्ले-बल्ले

अररिया : आगामी 14 जनवरी को अररिया जिला 22 वर्ष पूरा कर लेगा। 14 जनवरी 1990 को अनुमंडल से अररिया को जिला का दर्जा प्राप्त हुआ था। जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी बड़े ही धूमधाम से की जा रही हैं। जिला प्रशासन डीएम एम सरवणन के नेतृत्व में स्थापना दिवस समारोह को सफलता पूर्वक कराने के लिए दिन-रात एक किये हुये हैं। इतना ही नहीं प्रखंडों में होने वाले कार्यक्रम का प्रभारी स्थानीय बीडीओ को बनाया गया है लेकिन कार्यक्रम में कोई कसर न रहे इसके लिए डीएम ने सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग वरीय उप समाहर्ता को प्रभारी बनाया है।
प्रशासन के द्वारा तय किया कार्यक्रम के अनुसार जिला स्थापना दिवस समारोह के मौके पर जिले के गरीबों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त तमाम प्रखंड मुख्यालयों में विकास शिविर का आयोजना किया जाएगा। इस शिविर में महादलित परिवारों को भूमि क्रय कर कागजात देने के साथ-साथ उन्हें तुरंत इंदिरा आवास निर्माण के लिए पासबुक भी दी जाएगी। वर्षो से लंबित भूमि विवाद का निबटारा करने का आदेश भी दिया गया है। प्रखंड स्तरीय विकास शिविर में जहां इंदिरा आवास का पासबुक, एसजीएसवाई का पीएफ, आरएफ, मिलेगा वहीं मनरेगा योजना का जाब कार्ड भी वितरित किया जायेगा।
डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार अररिया, फारबिसगंज, रानीगंज, जोकीहाट, नतरपतगंज जैसे बड़े प्रखंडों में सभी योजनाओं का टारगेट अधिक दिया गया है जबकि भरगामा, पलासी, सिकटी एवं कुर्साकांटा में कम दिया गया है। पूरे जिले में इंदिरा आवास योजना का 6000 पासबुक, एसजीएसवाई योजना के तहत 90 नये समूह का गठन, 450 को आरएफ व 70 को पीएफ अनुदान देने का लक्ष्य है। मनरेगा योजना में 4500 जाब कार्ड का वितरण व 100 मेनडेज पूरा करने वाले परिवारों की सूची भी जारी होगी। कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रति प्रखंड 25 लाभुक की दर से 225 लाभुकों को विशेष अंगीभूत योजना का लाभ देने तथा एसएसटी मुआवजा, भाड़ा व छात्रवृति मद में प्राप्त आवंटन के अनुरूप शत प्रतिशत वितरण का लक्ष्य दिया गया है। सबसे महत्वपूर्ण 1000 प्रति प्रखंड के हिसाब से 9 हजार वृद्धावस्था पेंशन, 700 प्रति प्रखंड के हिसाब से 63 सौ लक्ष्मीबाई व राष्ट्रीय विधवा पेंशन तथा 300 की दर से 27 सौ नि:शक्ता पेंशन स्वीकृत कर पीपीओ बांटने का लक्ष्य निर्धारित है। लंबित पारिवारिक लाभ के मामलों का शत प्रतिशत निबटारा तथा प्रखंड को उपलब्ध कराये गये विकलांगों के लिए तीन पहिया साइकिल भी वितरित किया जाएगा। 700 महादलित परिवारों को भूमि क्रय कर दिया जायेगा। जबकि 7 हजार दाखिल खारिज के मामले निबटाये जायेंगे। डीएम ने तमाम डीसीएलआर व सीओ को भूमि विवाद के सभी मामले को निबटाने का आदेश दिया है। प्रखंड मुख्यालय से सटे 2-3 पंचायतों में उसी दिन तमाम लाभुकों को अंत्योदय, अन्नपूर्णा का अनाज भी मिलेगा। 900 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन तथा 900 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य अच्छे कार्य करने वाली 5 आशा कार्यकर्ता को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 300 के हिसाब से कुल 2700 विकलांगता प्रमाण पत्र बांटा जायेगा। कृषि विभाग की ओर से प्रखंड के शिविर में स्टाल लगाकर कृषि सयंत्र व उपकरण की बिक्री होगी। शिक्षा विभाग को 200 छात्रों की हिसाब से 1400 स्कूल से बाहर बच्चों को स्कूल में लाते, प्रत्येक विद्यालय में दो आंवला, दो आम व छात्राओं को पुरस्कार देने का निर्देश दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment