कुर्साकांटा (अररिया) : गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में आशा कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान विगत कई माह से भुगतान नहीं मिलने के कारण आशा कर्मियों ने जम कर बवाल काटा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत अप्रैल 2010 से ही आशा कर्मियों का भुगतान नहीं हुआ है। लंबित भुगतान को लेकर उन्होंने भारी हो हल्ला मचाया। आशा कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी जम कर नारेबाजी की।
ज्ञात हो कि जननी बाल सुरक्षा योजना से संबंधित प्रसूता माताओं को उनके संस्थागत प्रसव के 48 घंटे के भीतर प्रोत्साहन राशि एवं आशा कर्मी को 600 रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिये जाने का निर्देश प्राप्त है। फिर भी आशा कर्मियों के द्वारा लंबित भुगतान की शिकायत मिलती रहती है।
इस बाबत पूछने पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा ने बताया कि एलाटमेंट विलंब से मिलने के कारण भुगतान में विलंब हुआ है। भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 31 जनवरी तक सभी आशा कर्मी एवं प्रसूता माताओं का लंबित भुगतान कर दिया जायेगा।
बाद में आशा कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए सुपरवाइजर हिमांशु शेखर झा ने कहा कि प्रत्येक आशा कर्मी का यह दायित्व बनता है कि उनके पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं समय पर जांच, बीसीजी आदि का टीका सुनिश्चित करना, पोलियो चक्र के दौरान क्षेत्र में मौजूद रहना, प्रसव के समय अस्पताल लाकर सुरक्षित प्रसव करवाना सुनिश्चित करना हैं। उन्होंने आशा कर्मी को यह भी निर्देश दिया कि मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक महीने के 4 ता. तक हर हाल में जमा कर सुनिश्चित करें। पोषक क्षेत्र के लोगों को परिवार कल्याण योजना हेतु प्रेरित करना, टीबी, कालाजार आदि रोगियों की पहचान कर उसे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश उन्होंने दिया।
0 comments:
Post a Comment