Monday, January 10, 2011
शीतलहर: आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में परिवर्तन
अररिया : पिछले 10 दिनों से जारी लगातार भीषण शीतलहर को देखते हुए राच्य सरकार की आसीडीएस निदेशालय ने भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब तक सिर्फ स्कूल ही बंद किये गये थे, परंतु आंगनबाड़ी केंद्र संचालन क संबंध में कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ था। जिस कारण केन्द्र पर छोटे-छोटे बच्चे कड़ाके की ठंड में भी पहुंच रहे थे। समाज कल्याण विभाग के निर्देशक डा. एन. विजयलक्ष्मी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि प्रोग्राम पदाधिकारी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि भीषण शीतलहर के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र के समय तत्काल प्रभाव से सुबह 10 बजे से दो बजे दोपहर तक किया गया हैं। पत्र के अनुसार समय बदलाव का आदेश 31 जनवरी तक निर्धारित किया गया हैं। वहीं इस संबंध में डीपीओ चन्द्र प्रकाश ने बताया कि पत्र की प्रति सभी सीडीपीओ को दे दीं गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment