Monday, January 10, 2011
कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढ़ा
कुसियारगांव (अररिया) : ठंड बढ़ते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के बीच कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। शनिवार को भी लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चे शामिल हैं। पीड़ितों में खरहैया बस्ती के मजलिया कुमारी, मो. अकबर, अररिया, लक्ष्मी पुर के शहनाज प्रवीण, शमा प्रवीण व नुसरत प्रवीण आदि शामिल हैं। वहीं दो की स्थिति नाजुक बतायी गयी है। परिजनों के मुताबिक कुछ दवा अस्पताल में नहीं मिल रहा है उसे बाहर से लाना पड़ रहा है। जबकि चिकित्सक के मुताबिक डायरिया की पर्याप्त दवा अस्पताल में उपलब्ध है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment