Sunday, January 9, 2011

एसडीओ ने लिया राहत वितरण शिविर का जायजा

पलासी(अररिया) : अररिया के एसडीओ डा. विनोद कुमार व डीसीएलआर ने शुक्रवार को पलासी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर वृद्धापेंशन धारियों को मिलने वाले राहत को ले विशेष शिविर का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने मौके मौजूद बीडीओ अमिताभ, सीओ अरूण कुमार शर्मा को कई दिशा-निर्देश भी दिये। बीडीओ अमिताभ ने बताया कि 8 जनवरी से 15 जनवरी तक पेंशन शिविर लगाया जायेगा। जिसमें 08 जनवरी शनिवार को प्रखंड के धर्मगंज, पिपरा विजवार एवं चहटपुर पंचायत, 09 जनवरी को डेहटी दक्षिण, नकटाखुर्द, सोहंदर, 10 जनवरी को को चौरी, मियांपुर, बलुआ, कलियागंज, 12 जनवरी को डेहटी उत्तर, कनखुदिया, मजलिसपुर, 13 जनवरी को सुखसैना, पचैली,पकरी, 14 जनवरी को बरहकुभ्बा, भीखा एवं बरदबट्टा पंचायत के लाभुकों के लिए वृद्धापेंशन शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक लाभुक को 600 रूपये दिये जायेंगे।

0 comments:

Post a Comment