Sunday, December 12, 2010

ग्रामीणों ने किया विधायक का नागरिक अभिनंदन

कुर्साकाटा(अररिया),निसं: विधानसभा सत्र समाप्ति के बाद पटना से अररिया लौटने पर रविवार को सिकटी के नवनिर्वाचित विधायक आनंदी प्रसाद यादव का उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विस चुनाव में जीत के बाद श्री यादव पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे थे। अररिया से कुर्साकाटा आने के क्रम में जगह जगह उनके समर्थकों ने उन्हें रोककर फूल मालाओं से लाद दिया। विधायक श्री यादव अपने समर्थक के प्रति आभार प्रकट करते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर बाब सुंदर नाथ पहुंचकर पूजा अर्चना की। पूजा के पश्चात सुंदरनाथ परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नीतीश मोदी का भ्रष्टाचार मिटाने का नया संकल्प को हमें पूरा करना है। भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने की दिशा में विधायक फंड को समाप्त करने की दिशा में कैबिनेट की सैद्धांतिक मंजूरी मिलना पहली सफलता है। उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने अधिकारियों से भी नये बिहार बनाने के लिए उचित सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस आशा और उम्मीद पर क्षेत्र की जनता ने मुझे विधानसभा भेजने का काम किया है मैं उस पर अवश्य खरा उतरूंगा। क्षेत्र की सबसे बड़ी त्रासदी प्रति वर्ष बाढ़ से होने वाली क्षति रोकने की दिशा में उन्होंने कहा कि यह समस्या नेपाल से जुड़ी है सभी बड़ी नदियों को बांधने के लिए करोड़ों की योजना को बहुत जल्द अमलीजामा पहनाया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे जो जनादेश दिया है उनके मान सम्मान की रक्षा करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली आदि के क्षेत्र में सिकटी विधानसभा के क्षेत्र में विकास करना ही मेरी प्राथमिकता होगी। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चिंतलाल मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शमशुल हक, अशोक, प्रणव गुप्ता, किशोर साह, अशोक, गोपाल साह, मो. शमशुल, प्रदीप यादव, ललन झा, अनमोल, सुनील सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment