Sunday, December 12, 2010
सम्मेलन में चिकित्सकों ने उठाये कई मुद्दे
फारबिसगंज(अररिया), हमारे प्रतिनिधि: बिहार राच्य स्वास्थ सेवा संघ की प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन रविवार को अनिरूद्ध सेवा सदन में क्षेत्रीय उप निदेशक सह सिविल सर्जन पूर्णिया डा. आरसी मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें पूर्णिया, प्रमंडल, कोसी और मुजफ्फरपुर प्रमंडल के दर्जनों सरकारी चिकित्सकों ने भाग लेते हुए उनकी समस्या एवं मांगों पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाषा के अध्यक्ष डा. नारायण पंडित, डा. मंडल, डा. निर्मल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रच्च्वलित कर किया। सम्मेलन के मौके पर और साथ ही रेफरल अस्पताल में पचीस वर्ष पूरा होने के अवसर पर रेफरल अस्पताल द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा. एनके झा ने किया। वहीं अपने संबोधन में उद्घाटनकर्ता डा. पंडित ने इस वृतत सम्मेलन की जिम्मा उठाने के लिए भाषा ने फारबिसगंज इकाई को साधुवाद देते हुए कार्यक्रम के सफलता की कामना की। उन्होंने बताया कि सभी प्रमंडलों को यह सम्मेलन आयोजित करना चाहिए ताकि सदस्यों में उत्साह जगे। डा. अजय कुमार द्वारा संचालित सम्मेलन में फिर बारी आयी प्रमंडल अंतर्गत भाषा के विभिन्न जिला इकाई द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की। जिसमें पूर्णिया से डा. वर्मा और सीएम सिंह, कटिहार से डा. प्रेमरंजन, किशनगंज से डा. कुमार आदि ने चिकित्सकों के लिए पीड़ित मानवता कील सेवा ही धर्म बताया है। कहा कि डाक्टरों पर आये दिन होने वाले हमलों की समीक्ष होनी चाहिए और साथ ही अस्पताल में एक चिकित्सक द्वारा कितने मरीज देखा जाये इसका निर्धारण होना चाहिए अन्यथा चिकित्सकों को वर्तमान में अमानवीय रूप से कार्य करना पड़ रहा है। जबकि उनके वेतन का भुगतान छह सात महीनों बाद ही होता है। वहीं अररिया भाषा के जिला सचिव सह स्थानीय रेफरल प्रभारी डा. जयनारायण प्रसाद ने मेडिकल प्रोफेसनल प्रोटक्शन एक्ट एवं छठा वेतनमान अविलंब लागू करने की मांग को दोहराते हुए प्रदेश कार्यकारिणी से हर छह माह के अंतराल पर भाषा की साधारण सभ आयोजित करने की अपील की। सम्मेलन में डा. रणजीत कुमार, डा. शशि रंजन, डा. अरूण कुमार, डा. योगेन्द्र रजक, डा. चौरसिया, डा. एपी सिंह, डा. ललन ठाकुर छातापुर, डा. विमल कुमार पूर्णिया, डा. हरिकिशोर सिंह, डा. विनय कुमार, डा. अर्चना, डा. बीके ठाकुर, डा.रेशमा अली, डा. अतहर, डा. जय हिंद झा कटिहार, डा. ओमप्रकाश अररिया, डा. शीला जोकीहाट, डा. एमपी गुप्ता प्रतापगंज, डा. एसके दास पूर्णिया, डा. विजय कुमार किशनगंज, डा. नसर पूर्णिया, डा. खान बहादुरगंज, डा. आनंद, डा. योगेन्द्र सिंह नरपतगंज सहित कई दर्जन चिकित्सक उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment