आग से चार घर जले, हजारों का नुकसान
पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड के चौरी पंचायत अंतर्गत फुलसरा गांव में रविवार की रात अचानक आग लगने से चार घर जल गये। इस अग्निकांड में कपड़ा, अनाज सहित 11000 रूपये नगदी व आधा दर्जन खस्सी, बकरी जल गयी। इस घटना में करीब पचास हजार रूपये से अधिक के संपत्ति का नुकसान बताया जाता है। पीड़ित में मो. मोजीब, मो. अरशद, मो. अजमल शामिल है। वहीं इस बाबत पीड़ित के पिता मो. जमील अख्तर ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment