Sunday, December 12, 2010

अभाविप छात्र संगठन ही नहीं वरन एक आंदोलन : प्रदेश अध्यक्ष

अररिया, संसू: अभाविप द्वारा शनिवार से ग‌र्ल्स हाई स्कूल में आयोजित किये गये दो दिवसीय अभ्यास वर्ग रविवार को समाप्त हो गया। समापन समारोह के मौके पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. राम कुमार कर्ण ने कहा कि अभाविप छात्र संगठन ही नहीं वरन एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि एक देश के लिए जो छात्रों के बीच ज्ञान, शील, एकता का शंखनाद कर छात्रों को राष्ट्रीय भावना से जोड़ने का कार्य करती है।
अभ्यार्स वर्ग के दूसरे दिन आयोजित विभिन्न सत्रों में परिसर प्रभाव, कार्यक्रम कैसे, बैठक क्यों, छात्र संघ चुनाव, इकाई गठन, प्रश्नोत्तरी आदि के माध्यम से छात्रों को जहां राष्ट्रवाद का पाठ पढाया गया। वहीं संगठनात्मक ढांचे की मजबूती के साथ-साथ संगठन की कार्यपद्धति से छात्रों को अवगत कराया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य प्रवीण कुमार, प्रांतीय सदस्य प्रो. शैलेन्द्र झा, सुबोध मोहन ठाकुर, विभाग संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार आदि ने भी मार्गदर्शन किया। अभ्यास वर्ग के समापन मौके पर परिषद के इतिहास एवं विकास से रू-ब-रू कराने के लिए बीते 60 वर्षो के गतिविधियों का सचित्र प्रदर्शनी भी लगाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुणाल प्रियदर्शी, आमोद मंडल, रविशंकर यादव, प्रो. अनिल मिश्रा, मयंक सिंह, राकेश, संजय, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

0 comments:

Post a Comment