Sunday, January 9, 2011
बैठक में सीमा सुरक्षा व तस्करी पर रोक को लेकर चर्चा
जोगबनी(अररिया) : सीमा सुरक्षा को ले जोगबनी एसएसबी में सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारियों की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गयी। जिसमें सीमा सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने, तस्करी के अलावा सीमावर्ती जिलों के लोगों के साथ भाईचारा व बंधुत्व बनाये रखने पर विशेष बल दिया गया। इसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के सभी वार्डो में वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर एक कमेटी बनाये जाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से कस्टम के डीसी, नगर पंचायत अध्यक्ष तरन्नुम नाज, अररिया विधायक जाकिर अनवर, एसएसबी के सहायक सेनानायक अरूण देव के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक का आयोजन एसएसबी 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह के द्वारा की गयी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment