Sunday, January 9, 2011
फिल्म प्रचार को ले अभिनेता पहुंचे जोकीहाट
जोकीहाट(अररिया) : हिंदू- मुस्लिम एकता पर आधारित प्रादेशिक भाषा सूर्यापुरी में बनी फिल्म राम रहीम के अभिनेता मो. गुलाब अरबी एवं अन्य कलाकारों की टीम ने शुक्रवार को जोकीहाट पहुंचकर दर्शकों से फिल्म देखने की गुजारिश की। फिल्म के प्रदर्शन से कलाकारों की टीम काफी उत्साहित थी। अभिनेता गुलाब अरबी ने बताया कि इस फिल्म की दर्शकों ने काफी सराहना की है। इधर जोकीहाट बाजार में अभिनेता के आने की खबर सुन युवाओं की भीड़ उन्हें देखने उमड़ पड़ी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment