Sunday, January 9, 2011
बिचौलियों को खदेड़ दिया जायेगा : यादव
कुर्साकांटा (अररिया) : पंचायत स्तर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिचौलियों के वर्चस्व को अब किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नया बिहार की घोषणा को निचले स्तर से शुरूआत किया जायेगा। उक्त बाते गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हत्ता बखरी में सिकटी के नवनिर्वाचित विधायक आनंदी प्र. यादव ने अभिनंदन समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर इंदिरा आवास, वृद्धावस्था आदि योजनाओं में बिचौलिये द्वारा लाभुकों को जो दोहन किया जाता हैं ऐसे बिचौलियों को चिन्हित किया जायेगा एवं उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता करते कमलदाहा पंचायत के मुखिया फौजी अनवार ने कहा कि पंचायत में योजनाओं में गड़बड़ी करने एवं बिचौलियों को उजागर करने का आह्वान उपस्थित जनसमूह से किया। उन्होंने पंचायत में विभिन्न सड़कों में मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग का कार्य बहुत जल्द प्रारंभ होने की बात कही। वहीं मंच संचालन करते हुए भाजपा महामंत्री सुशील झा ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में एनडीए के शासन में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। अगले पांच वर्षो में श्री यादव के नेतृत्व में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास होगा। मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने विधायक श्री यादव को एक कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू पुरुष बताया एवं आने वाले समय में विकास कार्यो में तेजी होना निश्चित बताया। मौके पर भाजपा प्र. अध्यक्ष चिन्तलाल मंडल, अशोक साह, किशोर साह, फौजी अनवार, दुर्गानंद विश्वास, श्याम कुमार यादव, शिवनारायण यादव, वासुदेव सिंह, रुदल यादव, नित्यानंद यादव, रामचन्द्र यादव आदि मौजूद थेI
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment