Sunday, January 9, 2011

पीएचसी में बीएलटीएफ की बैठक

अररिया  : आगामी 23 जनवरी से आरंभ होने वाली 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले पीएचसी अररिया में शनिवार को बीएलटीएफ की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार ने की।
इस अवसर पर आगामी चक्र के सही-सही क्रियान्वयन को ले विचार-विमर्श किया गया। बैठक में, आंगनबाड़ी सेविकाओं को टीका कर्मी के रूप में शामिल किये जाने व मुख्य ट्रांजिट केन्द्र पर चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया: इस मौके पर एसएमओ डा.जीएल शर्मा, सीडीपीओ विनीता, स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल रंजन, बीएमसी जय कुमार झा, मो. शाहनवाज आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment